pdusu exam paper 2016 botany paper-3
Pt. Deendayal Upadhyaya Shekhawati University, Sikar (Raj.)
pdusu exam paper 2016 botany paper-3
B.Sc (part-1) Examination,2016
BOTANY
paper-3
Lichens
1. सर्वप्रथम थियोफ्रैस्टस (Theophrastus) ने लाइकेन शब्द का प्रयोग किया। लाइकेन के अध्ययन हेतु लाइकेन विज्ञान (Lichenology) की शाखा है। लाइकेन के अध्ययन करने वाले वैज्ञानिक को लाइकेनविज्ञ (Lichenologist) कहते हैं।
2. लाइकेन शैवाल तथा कवक से युक्त एक संघटित थैलाभ संरचना (composite thalloid structure)
3. लाइकेन में उपस्थित शैवाल घटक को शैवालंश (Phycobiont) तथा कुवक घटक को कवकांश (mycobiont) कहते हैं। अतः शैवाल को शेवालकवक पादप (phycomycophyte) भी कहा जाता
4. शैवाल में मुख्य रूप से क्लोरोफाइसी या मिक्सोफाइसी वर्ग के सदस्य होते हैं तथा कवक घटक में बेसीडियोमाइसिटीज या एस्कोमाइसीटीज के सदस्य होते हैं परन्तु अधिकांश लाइकेन में एस्कोमाइसीटीज के सदस्य ही होते हैं।
5. शैवाल घटक प्रकाश संश्लेषण कर भोजन बनाते हैं तो कवक घटक अवशोषण व शुष्कन से रक्षा का कार्य करते हैं। अतः सहजीवी ($ymbiosis) सम्बन्ध होता है।
6. लाइकेन आकारिकीय दृष्टि से तीन प्रकार के होते हैं
(i) पर्पटीमय लाइकेन (Crustose lichen) - थेलस चपटा, कठोर व पर्पटीमय होता है, जैसे-राइजोका्पोन (Rhizocarpon), ग्रेफिस(Graphis) I
(ii) पर्णिल लाइकेन (Foliose lichen) - चपटे, फैले हुए, पत्तियों की जैसे कटावदार होते हैं। निचली सतह से मूलाभास जैसी रचनाकार के लाइकेन
राइजीनी (rhizine) निकलती है जैसे-पारमेलिया (Parmelia), पेल्टीजीरा (Peltigera) ।
3. (i) फलयुक्त या शुपिल लाइकेन (Fruticose lichen) - थैलम सुविकसित, शुपिल (shrub-like), बेलनाकार व शाखित होता है। जैसे-क्लैडोनिया (Cladonia), अस्नियां (Umea) |
7. अलेंगिक जनन ऑइडियम (oidium) या पिकनिडियम (Pycnidium) बीजाणुओं से होता है।
8. लैगिक जनन मात्र कवक घटक दवारा होता है, जिसमें स्त्ी जननांग-कार्पोगोनियम (carpogonium) होता है। इसका आधारीय कुंडलित भाग एस्कोगोनियम तथा लम्बा ट्राइकोगायन (trichogync) होता है। नर जननांग-पुमणु (spermatium) प्लास्क जस स्पर्मोगोनियम (Spcrmogonium) में बनते हैं। फलन पिण्ड (Iruting body), एपोथिसियम (apothccium) या पेरी थीसियम (perithccium) होती है। इनमें ऐस्कस (ascus) बनती है, प्रत्येक ऐस्कस में आठ ऐस्कसबीज़ाणु (ascospore) बनते हैं।
10, इनमें लाइकेन अम्ल (Ilichen acid) पाया जाता है।
botany paper
A candidate who has offered Political Science or Public Administration at his Bachelor's or the Master's Degree Examination shall be deemed eligible to offer Civics as a teaching subject in the B.Ed. Examination. –botany previous year paper
The additional optional subject of Bachelors Degree Examination in which a candidate passes in one year with all the papers prescribed for the Three Year course after obtaining the Bachelor's Degree may also be treated as a "Teaching subject". Further, if a candidate desires to pass the additional optional subject after obtaining the Bachelor's Degree to be taken into consideration for permitting him to offer the subject, under paper VII A and B for the B.Ed. course, the marks obtained by him in the additional optional subject may also be taken into account in addition to the marks obtained byhim at the Bachelor's Degree for determining his eligibility for admission