भिलाई इस्पात संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया है?
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वितीय पंचवर्षीय योजना के दौरान (तत्कालीन सोवियत संघ) की मदद से स्थापित किया गया है। यह संयंत्र दुर्ग जिले (छत्तीसगढ़) में कोलकाता-मुंबई रेलमार्ग पर स्थित है।
यह कच्चा माल (लौह-अयस्क) डल्ली- राजहरा खदानों से, कोयला-कोरबा, बोकारो, करगली एवं झरिया क्षेत्रों से, चूना पत्थर नंदिनी खदानों से, मैंगनीज बालाघाट तथा भंडारा क्षेत्रों से, डोलोमाइट-भटपुरा, रामटोला, हरदी, कसोंदी, परसोदा, खैरा तथा पटपारा से, जल तंदुला नहर एवं जलाशय से तथा विद्युत कोरबा तापीय शक्ति गृह से प्राप्त करता है।
निम्न में से कौन-सा मिलान सही नहीं है?
(a) राउरकेला स्टील प्लांट - ओडिशा
(b) दुर्गापुर स्टील प्लांट - पश्चिम बंगाल
(c) भिलाई स्टील प्लांट - महाराष्ट्र
(d) बोकारो स्टील प्लांट - बिहार
भिलाई इस्पात संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया है?
(b) यू.एस.ए.
(d) जर्मनी
(a) यू.के.
(c) रूस
उत्तर-(c)