बिहार का शोक किसे कहते हैं

बिहार का शोक किसे कहते हैं?

  • कोसी एक पूर्ववर्ती नदी है। 
  • इसकी मुख्य धारा अरुण, एवरेस्ट चोटी के उत्तर में तिब्बत से निकलती है।
  • नेपाल में मध्य हिमालय को पार करते ही पश्चिम की ओर इसमें सुनकोसी तथा पूर्व की ओर से तमूर कोसी आकर मिलती हैं। अरुण से मिलने के बाद यह सुप्तकोसी बन जाती है।
  • प्रायः मार्ग बदलने की प्रवृत्ति के कारण इसे 'बिहार का शोक' कहा जाता है।

Q बिहार का विषाद (शोक) है-

(a) दामोदर

(b) कोसी  

(c) सोन 

(d) गंडक

Ans - (b) कोसी  


Previous
Next Post »