UPI Full Form ; Unified Payment Interface (UPI)

UPI Full Form

  • UPI Full Form in english - Unified Payment Interface 
  • UPI Full Form in हिंदी -यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस
  • UPI यानी Unified Payment Interface पैसे भेजने का एक सिस्टम है

what is UPI ?

  • UPI यानी यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस पैसे भेजने का एक सिस्टम है।
  • अभी तक NEFT और RTGS सिस्टम के जरिए पैसा भेजा जाता रहा है।
  • यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस इनसे उन्नत प्रणाली है। इस पेमेंट इंटरफेस को इस तरह से बनाया गया है कि आम लोग भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें।
  • IMPS(Immediate Payment Service) की मदद से किसी अकाउंट में फंड ट्रांसफर करता है इससे फंड ट्रांसफर में NEFT से कम समय लगता है डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म होने की वजह से किसी भी समय, छुट्टियों वाले दिन भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम मोबाइल नंबर पर आधारित है।
  • UPI पेमेंट सिस्टम व्यक्ति के मोबाइल नंबर के जरिए उसके खाते की जानकारी लेता है।
  • इस नंबर के जरिए ये पक्का करता है कि सही आदमी ही उस बैंक अकाउंट से जुड़ा है जिससे वह जुड़ना चाहता है।
  • वैसे तो यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम फीचर फोन पर भी काम करता है लेकिन इसे मोबाइल एप के लिए बनाया गया है।
  • इसको डेवलप करने वाली संस्था NPCI ने किसी भी मोबाइल एप को इस सिस्टम से जुड़ने की छूट दी है।
  • बशर्ते कि वो एप किसी बैंक से जुड़ा हो और NPCI की शर्ते पूरी करता हो।
  • अब पिछले तीन साल मे UPI फंड ट्रांसफर सिस्टम ने मजबूत जगह बना ली है।

Unified Payment Interface 

  • आज की तारीख में ज्यादातर लोग इसी तरीके का इस्तेमाल करके एक खाते से दूसरे खाते में पैसा भेजते हैं।
  • दुकानदारों को भी पेमेंट इसी तरीके से किया जाता है।
  • इस सिस्टम की कामयाबी को देखते हुए पेटीएम, फोनपे और गूगल पे पेमेंट के लिए इसी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • डिजिटल पेमेंट का यह इंटरफेस 2 तरह से ऑथेन्टिफिकेशन करता है इसके बाद ही सिंगल क्लिक से व्यक्ति किसी को पेमेंट कर सकता है।
  • इसमें वन टाइम पासवर्ड की जगह पिन का इस्तेमाल किया जाता है।
  • गूगल ने अमेरिकी फेडरल रिज़र्व को भारत के यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस  जैसा रियल-टाइम पेमेंट प्लैटफॉर्म लागू करने की सलाह दी है।
  • गूगल ने बैंक के बोर्ड को लिखे पत्र में कहा, "सिर्फ 3 साल में ही यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस के ज़रिए प्रति वर्ष होने वाले लेनदेन भारत की जीडीपी के 19% के बराबर पहुंच गए है।
Previous
Next Post »